Channel: Gyaan Tv
Category: Education
Tags: womensfitnesshealthayurvedamensfitnessfactsfitamazinggyaan tv hindifitnessayurvedicwellnessinformationgyaan tvhealthy lifestylegyaantvknowledge
Description: #gyaantv #gyaantvoriginals #health #mensfitness #womesfitness #fitness #wellness #healthylifestyle #stomachace #stomachupset दोस्तों, बेवजह की थकान, चिड़चिड़ा मन, कुछ भी खाना ना खाने की इच्छा और बहुत सारा आलस और अगर कोई काम करना हो तब पेट में दर्द। कुछ ऐसा ही हाल होता है उन लोगों का जो कि पेट बंद होने या कब्ज होने की समस्या का सामना कर रहे होते हैं। कब्ज होने के बाद, फिर चूरण से लेकर डाइटिंग तक सब याद आ जाता है। कुछ दोस्त एनीमा करने की भी सलाह दे डालते हैं, लेकिन क्या ये कराना चाहिए। अभी जानेंगे इसी बारे में और उससे पहले हम बतायेंगे आपको कब्ज से लड़ने के 1-2 नहीं 11 घरेलु तरीके। जो भी आपके लिए काम करें, उसे आप अपना सकते हैं। फायदा मिलने के बाद जिंदगी में कभी कब्ज ना हो उसके लिए बतायेंगे बोनस टिप। तो जुड़े रहिए, अंत तक। लेकिन उससे पहले अगर channel पर नए हो, तो Gyan TV को subscribe जरूर कर लेना।